YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 496 नए मामले सामने आए

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 496 नए मामले सामने आए

नई दिल्‍ली । देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के के 496 नए मामले सामने आए। इस दौरान एक शख्‍स को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी। दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की यह संख्‍या 4 जून के बाद सबसे ज्‍यादा है। दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट 0.89% रहा जो कि 31 मई के बाद सबसे ज़्यादा है। 4 जून के बाद देश में सबसे ज्‍यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। चार जून को दिल्‍ली में कोरोना के 523 मामले सामने आए थे। इसी तरह 31 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है।  31 मई को पॉजिटिविटी रेट 0.99% था।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यहां येलो अलर्ट लागू कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की। दिल्ली में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हो चुका है। अब सरकार ने एक बार फिर कई तरह के प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है। डीडीएमए के आदेश के तहत अब दिल्ली में बहुत से प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगेगा। हालांकि, इंडस्ट्रीज़ खुली रहेंगी और निर्माण कार्य जारी रहेगा। राजधानी में शॉपिंग काम्प्लेक्स और मॉल में ऑड ईवन नियम के तहत गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी। रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।  वहीं बार भी दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बन्द हो जाएंगे। बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बन्द हो जाएंगे। होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बन्द रहेंगे। सैलून और ब्यूटी पॉर्लर खुले रहेंगे। स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे। आउटडोर योग की अनुमति रहेगी। पब्लिक पार्क खुले रहेंगे।
 

Related Posts