मुंबई । साल 2021 आईपीओ के लिए कई मायनों में यादगार बन गया। रिकॉर्ड संख्या में आई आईपीओ से कंपनियों ने रिकॉर्ड तोड़ फंड जुटाए वहीं, दूसरी तरफ निवेशकों ने भी अच्छा खासा मुनाफा कमाया।साल जाते जाते लास्ट के महीनों में बड़ी संख्या में आईपीओ आए, अगर आप भी साल 2021 में आईपीओ में पैसा लगाने और कमाने से चूक गए हैं तब आपके लिए साल 2022 में भी अनगिनत मौके मिलने वाले हैं। एलआईसी, बायजू सहित इस साल भी अनुमान है कि सैकड़ों कंपनियां लगभग 1.50 लाख करोड़ से ज्यादा का फंड जुटाएगी।निवेशक उम्मीद कर सकते हैं कि आईपीओ के लिहाज से 2022, साल 2021 से भी बेहतर हो सकता है। नए साल में एलआईसी का बहुप्रतीक्षित आईपीओ आएगा।यह देश का अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। और इसके द्वारा सरकार एलआईसी में 5 से 10 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकती है।सरकार एलआईसी का वैल्यूएशन 10 ट्रिलियन यानी 10 लाख करोड़ रुपए ( 133 बिलियन डॉलर) चाह रही है। यह एक स्थानीय रिकॉर्ड होने के साथ ही दुनिया में इंश्योरेंस सेक्टर में सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी।
सरकार ने इस वित्त साल में एलआईसी आईपीओ नहीं आ पाने से जुड़ी खबरों का खंडन कर कहा कि इस लेकर प्लान पूरी तरह तैयार है।निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव ने टवीट किया, फाइनेंशियल ईयर में एलआईसी का आईपीओ नहीं आ पाने के जो कयास लगाए जा रहे हैं, सही नहीं हैं।फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही में एलआईसी का आईपीओ लाने का प्लान तैयार है और सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। मतलब अगले साल अप्रैल से पहले यह आईपीओ आ सकता है।
बायजू यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्टार्ट-अप कंपनियों में से एक है जो आईपी के जरिये 4500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटा सकती है।यह कंपनी अगले साल की दूसरी तिमाही तक अपना ड्राफ्ट पेपर सेबी में दाखिल कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बैंकर इसकी वैल्युएशन 40 अरब डॉलर से लेकर 50 अरब डॉलर तक लगा सकते हैं।एजुकेशन स्टार्ट-अप में फेसबुक के चीफ मार्क जुकरबर्ग और दिग्गज निवेश कंपनियों ने पैसा लगाया है। इसके बैंकरों में मॉर्गन स्टेनले, सिटीग्रुप और जेपी मॉर्गन शामिल हैं. पिछले कुछ अरसे ने इसने बड़े अधिग्रहण करके अपनी स्थिति मजबूत की है।
ओला बेंगुलरू स्थित यह राइडिंग एग्रीगेट 7 से 14 हजार करोड़ की पूंजी जुटाने के लिए आईपीओ मार्केट में उतरेगी। दूसरी स्टार्ट-अप के उलट ओला मुनाफे में है।कंपनी ने वित्त वर्ष में 898 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले दिनों ओला ने प्री-आईपीओ राउंड में 3500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हाल में इस कंपनी ने जियास्पेस के अधिग्रहणका ऐलान किया है।इसके द्वारा ओला वर्ल्ड क्लास लोकेशन टेक्नोलॉजी तैयार करना चाहती है।
इकॉनमी
साल 2022 में इन कंपनियों के आईपीओ से लोगों को मिलेगा पैसा कमाने का मौका