YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

क्रूड ऑयल महंगा, पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं

क्रूड ऑयल महंगा, पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं

मुंबई । देश में बीते दो महीनों से तेल की कीमतें स्थिर हैं। हालांकि इस दौरान वै‎श्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ीं हैं लेकिन भारतीय सरकारी कंपनियों ने दाम नहीं बढाए हैं। 4 नबंवर से 29 दिसंबर 2021 तक  पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के सभी राज्‍य के लोगों के लिए दाम वही होंगे जो मंगलवार को थे। इस हफ्ते क्रूड ऑयल की कीमतों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। आज सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड आइल की कीमत 75.91 डॉलर प्रति बैरल है, वहीं ब्रेंट क्रूड आइल की कीमत 78.94 डॉलर प्रति बैरल है। आईओसीएल के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए प्रत‍ि लीटर पर हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 104.67 रुपए, 109.98 रुपए और 101.40 रुपए प्रत‍ि लीटर हैं। वहीं नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं।
 

Related Posts