YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश में ओमिक्रॉन के 781 मरीज, कोरोना के 9,195 नए मामले -देश में 77 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज जारी 

देश में ओमिक्रॉन के 781 मरीज, कोरोना के 9,195 नए मामले -देश में 77 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज जारी 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मरीजों की संख्या 781 हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 9195 नए केस मिले हैं, जबकि 302 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, देश में 77 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 48 लाख 8 हजार 886 हो गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 80 हजार 592 मरीज जान गंवा चुके हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन के 781 में से 241 मामलों में मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या वे बाहर चले गए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में (238) है। इसके बाद महाराष्ट्र में 167 मामले मिले हैं। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है। हाल ही में मणिपुर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गोवा में पहला मामला दर्ज किया गया है।
  महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,172 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गयी जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। हालांकि, थोड़ी राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 167 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में  कोरोना वायरस संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए, जो चार जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0।89 प्रतिशत हो गयी। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं। केरल में ओमीक्रोन से संक्रमण के और सात मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि सात नये मामलों में से चार पथनमथिट्टा में, दो अलप्पुझा और एक तिरुवनंतपुरम में आए हैं। विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इनमें से दो लोग संयुक्त अरब अमीरात से लौटे हैं, जबकि एक-एक व्यक्ति आयरलैंड, कतर, इटली और तंजानिया से लौटे हैं। वहीं एक व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है।
 

Related Posts