इस्लामाबाद । पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए डीजी लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि किसी भी आधिकारिक बैठक के दौरान बनी उनकी वीडियो या फोटो को मीडिया में जारी नहीं किया जाए। एक संघीय मंत्री ने बताया कि इसकारण सरकार ने उनकी कोई तस्वीर या वीडियो फुटेज जारी नहीं की है। पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई इसमें डीजी आईएसआई भी मौजूद थे।लेकिन सरकार की ओर से जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में नदीम अंजुम को छोड़कर बाकी सभी दिखाई दे रहे है। कारण पूछने पर मंत्री ने कहा कि यह सभी संबंधित अधिकारियों के लिए मौजूदा डीजी आईएसआई की ओर से एक स्थायी निर्देश है। वे किसी भी आधिकारिक बैठक की कोई फोटो या वीडियो जारी नहीं कर सकते जिसमें डीजी आईएसआई मौजूद हों।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मंत्री इसबारे में बोलने से कतरा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि इसकारण से डीजी आईएसआई के रूप में उनकी नियुक्ति हुई है,तभी से उनकी कोई भी तस्वीर या वीडियो फुटेज मीडिया में सामने नहीं आई है। लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अमजद शोएब ने कहा कि खुफिया सेवाओं का मूल सिद्धांत मीडिया की नजरों से दूर रहना है। उन्होंने कहा कि अतीत में इस सिद्धांत का उल्लंघन हुआ है और कई बार सरकारें मीडिया को खुफिया प्रमुखों की तस्वीरें और वीडियो जारी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया प्रमुखों को मीडिया और टीवी पर नहीं दिखाया जाना चाहिए। अफगान युद्ध के दौरान सिद्धांत का उल्लंघन किया गया था जब जनरल हमीद गुल और जनरल जावेद नासिर आईएसआई का नेतृत्व कर रहे थे। आईएसआई में काम कर चुके मेजर जनरल (रि.) एजाज अवान ने कहा कि नए डीजी आईएसआई मीडिया के सामने आए बिना अपना काम करते दिख रहे हैं।
वर्ल्ड
आईएसआई के नए डीजी लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को आदेश उनका वीडियो और फोटो मीडिया को नहीं दें