बुधवार को अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ, जिसमें डॉव जोंस और एसएंडपी 500 लाल निशान में रहे। हेल्थकेयर शेयरों में बिकवाली से एसएंडपी 500 नीचे आया, जबकि तकनीक शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक कंपोजिट मजबूत हुआ। हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट ने तकनीक शेयरों में रही तेजी के असर को पछाड़ दिया। जानकारों के अनुसार निवेशक जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों की बैठक से पहले थोड़े सतर्क हैं। बुधवार को डॉव जोंस 11 अंक की मामूली गिरावट के साथ 26,536.82 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट 25 अंक मजबूती के साथ 7,909.97 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 3.6 अंक की गिरावट के साथ 2,913.78 पर बंद हुआ।