YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

  दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए 

  दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए 

नई दिल्‍ली । दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 923 नए मामले सामने आए। 7 महीने में पहली बार एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं। इससे पहले 29 मई को 956 केस आए थे। मंगलवार की तुलना में यहां नए मामलों में 86 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां पॉजिटिविटी रेट भी 1% के पार हो गई है जो कि 28 मई के बाद सबसे ज्यादा है। 28 मई को पॉजिटिविटी रेट 1.58 फीसदी था। लेकिन राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं हुई। राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के आंकड़े को पार करते हुए 2191 हो गई है जो कि करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 19 जून को सक्रिय मरीजों की संख्‍या 2372 थी।
पूरे देश की बात करें तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,195 नए केस सामने आए। यह संख्या मंगलवार से 44।6 फीसदी ज़्यादा रही। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 77,002 हैं। वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है। पिछले 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है। पिछले 24 घंटे में मौत 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।
 

Related Posts