YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कल कनॉट प्लेस रात 8 बजे के बाद वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

कल कनॉट प्लेस रात 8 बजे के बाद वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

नई दिल्ली । नए साल के चलते 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। यहां निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़े करने की अनुमति मिलेगी। कनॉट प्लेस, हौज खास, खान मार्केट समेत प्रमुख जगह जहां बाजारों, रेस्त्रां या होटलों में नए साल का जश्न मनाने लोग पहुंचते हैं वहां ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। पुलिसकर्मी ड्रंकन ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, लापरवाही से वाहन चलाना समेत अन्य यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों पर कार्रवाई करेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के मुताबिक ओमिक्रॉन संक्रमण के मद्देनजर नए साल पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि सड़कों पर यातायात व्यवस्था बनी रहे और वाहनों की आवाजाही सुगम रहे। जानकारी के मुताबिक, कनॉट प्लेस में तय जगहों से आगे रात आठ बजे के बाद सार्वजनिक और निजी सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इनर, मिडिल और आउटर सर्किल पर भी वाहनों को केवल पूर्व में बुक होटल और रेस्त्रां की स्लिप दिखाने पर ही जाने दिया जाएगा। पार्किंग फुल होने पर वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा। मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गोदाम पर छापेमारी के दौरान वहां मौजूद रमन, रणवीर, सुनील और लालजी नामक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि शराब व्यापारी कुणाल चावला ने उत्पाद शुल्क का भुगतान करने से बचने के लिए शराब बेची थी, जिससे सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान हुआ। (बाराखंभा रोड-टॉल्स्टॉय मार्ग क्रॉसिंग), मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन, पचकुइयां रोड-बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग और स्टेट एंट्री रोड
 

Related Posts