YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के एक दर्जन ठिकानों पर की तलाशी 

 एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के एक दर्जन ठिकानों पर की तलाशी 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कई राज्यों के अनेक जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। एजेंसी ने झारखंड के धनबाद, सरायकेला खरसावा और रांची जिलों, बिहार के पटना, छपरा, गया जिलों, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले और पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले का एक दर्जन ठिकानों पर तलाशी ली। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि मामला सीएपीएफ के शस्त्रागार से हथियार और गोला-बारूद चोरी करने और झारखंड में भाकपा (माओवादी) और अन्य आतंकवादी समूहों के वरिष्ठ नेताओं को उनकी आपूर्ति से संबंधित है। शुरूआत में इस साल 11 नवंबर को झारखंड के एक थाने में मामला दर्ज कराया गया था। बाद में 19 दिसंबर को इस मामले को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था। मामले को अपने हाथ में लेने के बाद आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने बुधवार को आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए 12 स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, "हमने 1,46,000 रुपए की बेहिसाब नकदी, लैपटॉप, सेल फोन, कंप्यूटर और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस सहित डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक दस्तावेज, गोला-बारूद के बक्से और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।" उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
 

Related Posts