नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1313 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जो बुधवार की तुलना में करीब 42 फीसदी ज्यादा हैं। हालाँकि 24 घंटों की अवधि में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई। दिल्ली में 26 मई के बाद यह एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.73% है जो कि 26 मई के बाद सबसे ज़्यादा है। दिल्ली में 26 मई को 1491 नए मामले सामने आए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.93% था। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 75953 टेस्ट किए गए। 24 घंटों की अवधि में 423 मरीज रिकवर हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 पहुंच गए हैं। यह मामले 22 राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, 320 मरीज कोरोना के नए वेरिएंट से ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली (263) और मुंबई (252) में हैं। कोरोना के नए मामले बढ़ने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं। फिलहाल, देश में 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 98.38% है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या में तेज़ी, 1313 केस दर्ज किए गए