मुंबई, । एक बार फिर मुंबई में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होने लगा है. क्योंकि कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3671 केस आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,360 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 371 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. बता दें कि मुंबई में बुधवार को 2510, मंगलवार को 1377, सोमवार को 809, रविवार को 922, शनिवार को 757, शुक्रवार को 683 और गुरुवार को 602 मामलों की पुष्टि हुई थी. इस बीच कोरोना के फैलने के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने होटल और रेस्तरां सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न और जमावड़े पर रोक लगा दी है. पुलिस उपायुक्त (संचालन) एस चैतन्य ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत इस आशय का आदेश जारी किया. अधिकारी ने कहा कि यह आदेश गुरुवार से 7 जनवरी, 2022 तक प्रभावी रहेगा.
पुलिस के आदेश में होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, बार, पब, आर्केस्ट्रा, रिसॉर्ट, क्लब और इमारतों की छतों सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के समारोहों, कार्यक्रमों और जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. आदेश में कहा गया है कि ट्रेन, बसें और निजी कारें मौजूदा दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार चल सकती हैं. बहरहाल जिस प्रकार से मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए ये आसार है कि कभी भी लॉक डाउन लग सकता है.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में आउट ऑफ कंट्रोल होने लगा कोरोना, मिले 3671 नए मरीज, लॉक डाउन के आसार