YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 मोदी की रैलियों से यूपी में बन रहा भाजपा के पक्ष में माहौल

 मोदी की रैलियों से यूपी में बन रहा भाजपा के पक्ष में माहौल

 लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव2022 की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुटे हैं। सिसायी घमासान चरम पर है। सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन आखिर जनता का मूड क्या है? एक ताजा सर्वे के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब भी सबसे आगे है और समाजवादी पार्टी के मुकाबले उसने कुछ और बढ़त हासिल कर ली है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन और इसके बाद यूपी में पीएम की कई रैलियों के बाद बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है।
ताजा सर्वे के मुताबिक, करीब 49 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है। वहीं, 30 फीसदी लोगों ने समाजवादी पार्टी को पहली पसंद बताया। वहीं, 8 फीसदी लोगों ने कहा कि मायावती सत्ता में वापसी करने जा रही हैं तो 6 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के जीत की उम्मीद जताई। 2 फीसदी लोगों ने अन्य और 3 फीसदी ने त्रिशंकु विधानसभा की बात कही। 3 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' में जाब दिया। 
इससे पहले जब 16 दिसंबर को ऐसा ही सर्वे किया गया था तब 47 फीसदी लोगों ने बीजेपी की जीत की बात कही थी। इस लिहाज से देखा जाए तो पिछले पखवाड़े में बीजेपी को 2 फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है। तब 31 फीसदी लोगों ने सपा की जीत का दावा किया था। सर्वे में अब सपा को 1 फीसदी का नुकसान दिखाया गया है। 
 

Related Posts