YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अशरफ गनी बोले, काबुल छोड़ने के सिवा कोई और चारा नहीं था -फैसला मिनटों में लिया था, मुझे नहीं पता था कि मुझे काबुल छोड़ना पड़ेगा -अगर मैं कोई स्टैंड लेता तो सुरक्षाकर्मी  मारे जाते, वे मेरा बचाव न कर पाते 

अशरफ गनी बोले, काबुल छोड़ने के सिवा कोई और चारा नहीं था -फैसला मिनटों में लिया था, मुझे नहीं पता था कि मुझे काबुल छोड़ना पड़ेगा -अगर मैं कोई स्टैंड लेता तो सुरक्षाकर्मी  मारे जाते, वे मेरा बचाव न कर पाते 

नई दिल्ली। काबुल से भागने वाले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रहे अशरफ गनी ने कहा है कि काबुल छोड़ने का फैसला उन्होंने मिनटों में लिया था। उन्होंने यह बात उन्होंने बीबीसी रेडियो 4 से कही है। गनी ने कहा कि 15 अगस्त को जब इस्लामी अतिवादियों ने काबुल पर कब्जा कर लिया और मेरी सरकार गिर गई। मुझे इसका आभास तक नहीं था कि अफगानिस्तान में यह मेरा आखिरी दिन होने वाला है। दोपहर तक राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा भी खत्म हो चुकी थी। उन्होंने कहा है कि अगर मैं कोई स्टैंड लेता तो वे सभी मारे जाते। वे मेरा बचाव करने में सक्षम नहीं थे।
  गनी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब वाकई डरे हुए थे। उन्होंने मुझे दो मिनट से अधिक का समय नहीं दिया। जब हमने उड़ान भरी तो यह साफ था कि हम जा रहे हैं। गनी तब से संयुक्त अरब अमीरात में हैं। अफगानिस्तान छोड़ने को लेकर गनी की बहुत आलोचना की गई। गनी पर लाखों रुपये लेकर अफगानिस्तान छोड़ने का आरोप लगा। लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया। गनी ने बताया है कि मेरी पहली चिंता काबुल में होने वाली लड़ाई को रोकने की थी। काबुल को बचाने के लिए मुझे ऐसा करना पड़ा। यह कोई राजनीतिक समझौता नहीं था, यह एक हिंसक तख्तापलट था। उन्होंने कहा कि मुझे बलि का बकरा बनाया गया। मेरे जीवन के सभी काम इसके नीचे दबा दिए गए। मेरे मूल्यों को कुचल दिया गया। अफगानिस्तान में जो कुछ हुआ वह अफगानिस्तान का मसला नहीं बनकर अमेरिकी मसला बन गया।
 

Related Posts