नई दिल्ली। रिलायंस जियो और बीएसएनएल नए साल के मौके पर जबर्दस्त ऑफर लेकर हाजिर हुई हैं। ये कंपनियां अपने ऐनुअल प्लान से रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को 60 दिन तक की ज्यादा वैलिडिटी दे रही हैं। कंपनियों के इन ऐनुअल प्लान में डेली 3जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे शानदार बेनिफिट मिलते हैं। बीएसएनएल अपने 2399 रुपये वाले प्लान पर न्यू इयर ऑफर दे रही है। इसके तहत यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन की बजाय 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के लिए यूजर्स के पास इस प्लान को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका है। इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है।
प्लान में मिलने वाला यह डेटा कैपिंग के साथ आता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 80केबीपीस हो जाती है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में इरॉज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। जियो अपने न्यू ऑफर के तहत 2545 रुपये वाले ऐनुअल प्लान पर 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। कंपनी का ऑफर 2 जनवरी तक लाइव रहेगा। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए हक दिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर करती है। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देता है। प्लान में कंपनी जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ऑफर कर रही है।
इकॉनमी
न्यू इयर पर जियो और बीसएनएल के ऐनुअल प्लान में 60 दिन ज्यादा की वैलिडिटी -कंपनियों के ऐनुअल प्लान में डेली 3जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे शानदार बेनिफिट