YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

केजरीवाल सरकार बक्करवाला गांव में 12 एकड़ जमीन पर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी की करेगी शुरुआत: सिसोदिया

केजरीवाल सरकार बक्करवाला गांव में 12 एकड़ जमीन पर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी की करेगी शुरुआत: सिसोदिया

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित किए जा रहे है| इस दिशा में केजरीवाल सरकार, दिल्ली के बक्करवाला गांव में 12 एकड़ जमीन पर वर्ल्डक्लास दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत करने जा रही है| यहाँ 2022-23 सत्र से ही स्टूडेंट्स 5,000 सीटों पर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे| यूनिवर्सिटी कैंपस में टीचर बनने के इच्छुक स्टूडेंट्स को ग्लोबल एक्सपोज़र के साथ-साथ हाई-एंड फैसिलिटीज दी जाएगी| शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल सरकार के इस आगामी विश्वविद्यालय का दौरा कर संबंधित अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया| इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार का विज़न ऐसे टीचर्स तैयार करना है जो प्रोफेशनल रूप से ट्रेनड, हाईली एजुकेटेड और मोटिवेटेड तथा भारतीय शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए जुनूनी हों। उन्होंने कहा कि ये यूनिवर्सिटी शिक्षकों की नई पीढ़ी को विकसित करने में मदद करने के लिए विश्वविद्यालय बीए-बीएड, बीएससी-बेड जैसे टीचर-एजुकेशन प्रोग्राम ऑफर करेगा। उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी अपने पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों से ताकि टीचर बनने को इच्छुक स्टूडेंट्स रिसर्च पर जोर देते हुए हैंड्सऑन एक्सपीरियंस ले सके|
दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के लिए केजरीवाल सरकार टीचर-एजुकेशन क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को लाने पर भी काम कर रही है जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालय के साथ काम किया है| ये टीचर-एजुकेटर्स दुनिया की बेस्ट प्रैक्टिसेज की मदद से दिल्ली में भविष्य के शिक्षकों को तैयार करेंगे| उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूनिवर्सिटी के लिए अपने विजन को साझा करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी प्री-सर्विस और इन-सर्विस टीचर्स दोनों की प्रोफेशनल जरूरतों को पूरा करेगी। स्टूडेंट्स को सम्मेलनों और इंटरैक्टिव सेशन के साथ दुनिया भर के टीचर्स  के साथ जुड़ने का अवसर भी दिया जाएगा| उन्होंने इसे नए साल 2022 की शानदार शुरुआत बताते हुए कहा कि मेरी इच्छा है कि यह यूनिवर्सिटी टीचर-एजुकेशन में एक मील का पत्थर बने और यहाँ से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक निकले| केजरीवाल सरकार का विज़न ऐसे टीचर्स तैयार करना है जो प्रोफेशनल रूप से ट्रेनड, हाईली एजुकेटेड और मोटिवेटेड तथा भारतीय शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए जुनूनी हों और यह तभी संभव है जब उन्हें वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएँ प्रदान की जाएँ। आगामी दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी 12 एकड़ भूमि में फैला होगा। इसमें लेक्चर हॉल, डिजिटल लैब और वर्ल्ड-क्लास फैसिलिटीज वाला एक पुस्तकालय होगा। चार मंजिला मेन यूनिवर्सिटी ब्लाक को दो भागों में बांटा गया है- प्रशासनिक तल और शिक्षा तल। भूतल पर प्रशासन कार्यालय होगा, जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर कक्षाएं संचालित होंगी। वर्तमान में मैं यूनिवर्सिटी ब्लॉक शुरू होने के लिए तैयार है और यूनिवर्सिटी के अन्य ब्लॉक भी जल्द पूरा हो जाएंगे|
 

Related Posts