YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 145.16  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके 

 राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 145.16  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके 

नई दिल्ली । पिछले 24 घंटों में 58,11,487 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 145.16 करोड़ (1,45,16,24,150) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,55,02,407 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में 8,949 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,42,75,312 हो गई है। भारत में स्वस्थ होने की दर 98.32 % है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 187 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 22,775 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 1,04,781 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.30 प्रतिशत हैं। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,10,855 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 67.89 करोड़ (67,89,89,110) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.10 प्रतिशत है, दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 2.05 प्रतिशत है।
 

Related Posts