YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग-संसार) -टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' पर ओमिक्रॉन का साया

(रंग-संसार) -टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' पर ओमिक्रॉन का साया

इंग्लैंड में कोविड केसेज और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों का असर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' पर पड़ता नजर आ रहा है। सेट पर मौजूद सूत्रों ने दैनिक भास्कर से खास जानकारी शेयर करते हुए बताया, "इंग्लैंड में दो दिन पहले एक लाख से ज्यादा केसेज आए हैं। ओमिक्रॉन के मामलों में खासा इजाफा हुआ है। ऐसे में वहां तकरीबन पिछले डेढ़ महीनों से शूट हो रही फिल्म 'गणपत' का शेड्यूल प्रभावित हो रहा है। हालात अगर सामान्य रहते हैं तो इंग्लैंड में 7 जनवरी तक शूटिंग होनी थी, पर अब ओमिक्रॉन के चलते सिचुएशन बदल गई है। कास्ट एंड क्रू की 27 दिसंबर से ही इंडिया वापसी कराई जा रही है। फिल्म दरअसल 69 साल आगे सेट है। नतीजतन फिल्म के लिए फ्युचर सिटीज के सीक्वेंस इंग्लैंड में फिल्माए जा रहे थे।" सूत्रों ने आगे बताया, "मुंबई वापसी होने पर यहां धारावी में स्लम के पोर्शन फिल्माए जाने थे। उसका शेड्यूल हालांकि नए साल में मिड जनवरी से तय था। इंग्लैंड में तय माना जा रहा कि क्रिसमस के बाद से लॉकडाउन या मूवमेंट पर रेग्युलेशंस बढ़ जाएं। ऐसे में मेकर्स नहीं चाहते कि इंडिया से आई 100 से 150 लोगों की टीम इंग्लैंड में अटक कर रह जाए।
 

Related Posts