YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग-संसार) -रिया चक्रवर्ती बोलीं- यहां तक पहुंचना आसान नहीं था

(रंग-संसार) -रिया चक्रवर्ती बोलीं- यहां तक पहुंचना आसान नहीं था

साल 2021 बीतने में चंद घंटे बाकी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सेलेब्स साल 2021 में अपने साथ बीते पलों को शेयर कर रहे हैं। वे अपने फैन्स से बता रहे हैं कि आखिर उनका साल कैसे बीता। शुरुआत मलाइका ने अपने ईयर एंड वीडियो शेयर करके की थी। अब इस ट्रेंड को बाकी सेलेब्स भी फॉलो कर रहे हैं। कटरीना कैफ ने फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के साथ वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। वे लिखती हैं- साल का आखिरी वर्कआउट। कटरीना के फैन पेज ने लिखा है- शेरनी दहाड़ने की तैयारी कर रही है। रिया ने लिखा- आप मुझे मुस्कुराते और हंसते हुए देख रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचना आसान नहीं था। एक साल साल हीलिंग से भरा, एक साल दर्द से भरा। लेकिन यहां मैं मुस्कुरा रही हूं और 2021 को देख रही हूं, क्योंकि वास्तव में जो आपको नहीं तोड़ पाता वही आपको मजबूत बनाता है! अपने प्रियजनों के साथ एक शानदार नव वर्ष की पूर्व संध्या, उम्मीद करती हूं 2022 हम सभी के लिए दयालु हो। प्यार और रोशनी से भरा हो।
 

Related Posts