मुंबई । कस्टमाइज्ड व्हीकल्स और साउंड इंजीनियरिंग के निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाले एक घरेलू स्टार्टअप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक साइबोर्ग के साथ भारत के टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आने की तैयारी में है। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटर बाइकों की एक रेंज होगी, जो एक बिल्कुल नया मोटरसाइकिल अनुभव देगी। साइबोर्ग इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक एक बार फुल चार्जिंग पर 120 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह बैटरी स्वैपिंग सुविधा के साथ आती है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की टेस्टिंग भारत के सबसे दुर्गम इलाकों और जलवायु परिस्थितियों में की गई है।
कंपनी के अनुसार,साइबोर्ग नाम के तहत इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में तीन उत्पादों को पेश करेगी। इसकी शुरुआत कंपनी अपने पहले फ्लैगशिप उत्पादन योद्धा से करेगी, जो कि एक क्रूजर-स्टाइल मॉडल होगा। योद्धा उपभोक्ताओं के खास सेगमेंट की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। योद्धा, कंपनी की पहली और भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक है, जिसमें एक स्वैपेबल बैटरी है और इससे ऑटोमोबाइल के उत्साही लोगों पर लक्षित किया गया है। इस रेंज में क्रूजर, रेगुलर और स्पोर्ट्स सेगमेंट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी पेश किया जाएगा।
इकॉनमी
आ रही है देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, आधे घंटे में होगी 50 प्रतिशत चार्ज