YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  सलमान खान ने उड़ाया अभिजीत बिचुकले का मजाक

(रंग संसार)  सलमान खान ने उड़ाया अभिजीत बिचुकले का मजाक


'बिग बॉस 15' के हालिया एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले की जमकर खिंचाई करते नजर आए। सलमान खान ने उन्हें सूखा हुआ नाना पाटेकर तक कह डाला। शो में सिद्धार्थ निगम और जन्नत जुबैर का स्वागत करने के बाद सलमान ने उनकी तारीफ करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने अभिजीत की तरफ रुख किया और कहा, "डांस का डी, म्यूजिक का एम और संगीत का एस भी नहीं जानते। वो जो सूखे हुए नाना पाटेकर हैं, उसको नहीं आता।" उसके बाद सलमान ने अभिजीत की सिंगिंग स्किल्स के मजे लेते हुए कहा, "घर में एक फ्यूचर PMS हैं। PMS मतलब प्राइम मिनिस्टर सिंगर।" एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें एक टीनेजर ने उल्लू बना दिया था। इस घटना को याद करते हुए वो कहती हैं, "लोग फोन गुम कर देते हैं पर मैंने तो किसी को दान ही दे दिया। लगभग 15 साल पहले, मैं लोखंडवाला मार्केट में थी और एक नया नोकिया का फोन पकड़े हुए थी। जिसकी कीमत उस वक्त 20 हजार रुपए थी। एक परेशान टीनेजर मेरे पास आया और कहा कि उसके पास भी सेम मॉडल वाला फोन था, जिसे उसने दो बार खो दिया है।"

Related Posts