YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दिसंबर में 10,000 से अधिक ई-वाहन बेचे  

ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दिसंबर में 10,000 से अधिक ई-वाहन बेचे  

मुंबई । ग्रीव्ज कॉटन की ई-वाहन इकाई ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दिसंबर,2021 में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन की ब्रिकी हैं।कंपनी ने इसकी जानकारी देकर बताया कि इस दौरान उसके ई-तिपहिया की बिक्री में 101 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के बाजार में मजबूत स्थिति है। एम्पियर (ई-स्कूटर) के राजस्व में दिसंबर, 2020 की तुलना में दिसंबर,2021 में छह गुना वृद्धि हुई। तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार में 101 फीसदी वृद्धि हुई। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर-2021 की तिमाही उसके लिए कई नजरियों से महत्वपूर्ण थी। इस अवधि में उसने ई-तिपहिया कंपनी ईएलई (ई-रिक्शा) में शत प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी और एक अन्य ई-तिपहिया वाहन कंपनी एमएलआर ऑटो (तेजा ब्रांड) में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की। उसने रानीपेट में एक विशाल इलेक्ट्रिक वाहन कारखाने की भी शुरुआत की। एम्पियर के साथ हमारे ई2डब्ल्यू क्षेत्र ने सफलता अर्जित की है और दिसंबर, 2021 की बिक्री का प्रदर्शन इसका प्रमाण है। हमारे हाल में उतारे गए बड़े ई-स्कूटर के संस्करण ‘मैग्नस ईएक्स’ की ग्राहकों के बीच स्वीकार्यता बढ़ रही है।’’ 
 

Related Posts