YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वांडरर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी क्रिकेटर बन सकते हैं विराट 

वांडरर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी क्रिकेटर बन सकते हैं विराट 

जोहानिसबर्ग । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच  में सात रन बनाते ही यहां वांडरर्स मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मैचों में कुल 310 रन बनाए हैं। इससे पहले इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जॉन रीड ने बनाये थे। रीड के नाम 316 रन हैं। ऐसे में रीड से आगे निकलने के लिए विराट को केवल 7 रनों की और जरूरत है। इस मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कैलिस ने 1148 रन बनाये हैं। विराट के पास इस दौरे में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का भी अवसर होगा। द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। द्रविड़ ने 11 टेस्ट में कुल 624 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 6 टेस्ट मैचों में अभी तक 611 रन बनाए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका में भारत की ओर से यहां सबसे ज्यादा रन  महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने सबसे ज्यादा 1161 रन बनाये हैं। 
 

Related Posts