YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीएम योगी के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी बसपा, जल्द चुनावी समर में उतारेगी बहनजी 

सीएम योगी के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी बसपा, जल्द चुनावी समर में उतारेगी बहनजी 

लखनऊ ।उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा से पहले सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। जबकि चार बार की मुख्यमंत्री रहीं बसपा प्रमुख मायावती चुनावी समर में नहीं उतरी है।सोमवार को बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद बहन जी के दौरे पूरे प्रदेश में होने वाले है।उन्होंने कहा कि वहां हर जिले में जाएगी। हम बीजेपी की तरह नहीं है कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर पत्थर लगाकर वोट मांगे।
वहीं मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के सवाल पर मिश्रा ने कहा है कि हम भी यहीं चाहते है, कि सीएम चुनाव लड़े और खुद देख ले की जनता के बीच में उनके लेकर क्या फीडबैक है।मिश्रा ने दावा कर कहा कि बीएसपी भी सीएम योगी के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारेगी और सीएम को चुनाव में हराएगा। पिछले दिनों यूपी के ब्राह्मण नेताओं के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर भी बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इनके नेता खुद ये जानते है कि पूरे प्रदेश के ब्राहण इनसे नाराज है।यूपी के नेता ये बात समझ चुके है इसलिए पहले ही जाकर अपनी तरफ से हाथ खड़े कर रहे है, ताकि बाद में इनसे कोई कुछ ना कहे।
उन्होंने कहा कि ब्राहणों को समझ में आ गया है कि बीएसपी ने ही उनको पूरा सम्मान दिया है।इसकारण 2007 की तरह 2022 के चुनाव में ब्राहण एकजुट होकर बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर रहे है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रही इत्र कारोबारियों पर छापेमारी को लेकर भी बसपा नेता मिश्रा ने कहा है कि इसके लिए इंतज़ार करना होगा कि अंत में इनकम टैक्स की तरफ से क्या तथ्य सार्वजनिक किया जाता है? दरअसल बड़ी चुनावी रैलियों के लिए पहचानी जाने वाली मायावती ने 9 अक्टूबर को काशीराम स्मारक स्थल पर परिनिर्वाण दिवस मनाया था। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।हालांकि,इस चुनावी रैली नहीं माना जा सकता है।सतीश की पत्नी कल्पना मिश्र का भी ब्राह्मण समाज की महिलाओं साधने की जिम्मेदारी निभा रही हैं।बता दें कि 22 प्रतिशत एससी आबादी बसपा का कोर वोट है।
 

Related Posts