YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शहीद एसएचओ के परिजनों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री शाह

शहीद एसएचओ के परिजनों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। गुरुवार को दौरे के दूसरे दिन वह श्रीनगर के अनंतनाग में एसएचओ अरशद खान के घर पहुंचे। अरशद खान ने 12 जून को अनंतनाग में आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी। उल्लेखनीय है कि 12 जून की शाम मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर अनंतनाग बस स्टैंड के पास हमला कर दिया था। हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में कई जवान घायल भी हुए थे। अल उमर मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर इस संगठन का मुखिया है। 
इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के हाइजैक होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने जिन तीन आतंकवादियों को रिहा किया था, उनमें मसूद अजहर और शेख अहमद उमर सईद के साथ जरगर भी शामिल था। जरगर को इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद अमित शाह ने पहली बार इस सीमांत राज्य में कदम रखा है। 

Related Posts