नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन सलाहकार कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेज बीएसई एसएमई में सूचीबद्ध पहली एक अरब डॉलर मूल्यांकन वाली भारतीय कंपनी बन गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंदौर स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने सात अप्रैल, 2021 को 96.23 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ बीएसई में अपनी शुरुआत के नौ महीने के भीतर यह उपलब्धि हासिल की है।
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर बीएसई पर 10,946 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। शेयरों में जल्द ही मुनाफावसूली देखी गई और कारोबार के अंत में शेयर 9,903.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। कंपनी का मूल्यांकन खासतौर से पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपना विस्तार किया और रॉयल डच शेल के साथ एक संयुक्त उद्यम सहित कई रणनीतिक परियोजनाएं शुरू कीं। वित्त वर्ष 2021-22 के पहले छह महीनों के भीतर इसकी परिचालन आय 636 करोड़ रुपये थी। कंपनी को अगले कुछ वर्षों में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि कार्बन बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और कार्बन क्रेडिट की मांग बढ़ रही है।
इकॉनमी
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज एक अरब डॉलर वाली भारतीय कंपनी बनी -कंपनी ने अपनी शुरुआत के नौ महीने के भीतर यह उपलब्धि हासिल की -इसके साथ ही कंपनी को अगले कुछ वर्षों में मजबूत वृद्धि की उम्मीद भी है