YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने की अनुमति मिली 

जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने की अनुमति मिली 

मेलबोर्न । सर्बियाई टेनिस स्टार  नोवाक जोकोविच ने कहा है  कि उन्हें  17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के लिए चिकित्सा कारणों से टीकाकरण से राहत मिल गयी है। इससे पहले कहा गया था कि जोकोविच को कोविड टीकाकरण नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी क्योंकि विक्टोरियाई सरकार ने अनिवार्य किया है कि केवल पूरी तरह से टीकाकरण वाले खिलाडिय़ों, प्रशंसकों और कर्मचारियों को ही मेलबर्न पार्क में जाने की अनुमति होगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने निर्धारित किया था कि सभी प्रतिभागियों को कोरोनावायरस का टीका लगा होना चाहिए या विशेषज्ञों का एक स्वतंत्र पैनल खिलाड़ी को चिकित्सा में राहत दे। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि खिलाडिय़ों को गंभीर बीमारी होने पर ही टीकाकरण से राहत मिल सकती है। जोकोविच अभी विश्व के नंबर एक खिलाड़ी हैं ओर स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के साथ 20 ग्रैंड स्लैम उनके नाम हैं। अगर उनका लक्ष्य रिकॉर्ड 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर एक नया रिकार्ड बनाना रहेगा। 
 

Related Posts