मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड की सिडनी में होने वाले एशेज सीरीज के पांचवें ओर अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में वापसी होना तय है। हेड को कोरोना संक्रमण के कारण चौथे टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था पर अब जबकि वह नेगेटिव आ गये हैं उन्हें टीम में जगह मिलने की पूरी संभावना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को कहा कि हेड नेगेटिव आये हैं। इसलिए उन्हें टीम में जगह मिलेगी। सीए ने अपने एक बयान में कहा कि हेड की क्वारंटीन अवधि समाप्त हो गई है। वह आज सुबह हुए कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं और अब उनका एक और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसमें अगर वह इसमें नेगेटिव आते हैं तो वह उन्हें शामिल किया जाएगा। शुक्रवार को वह आखिरी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराएंगे, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह टीम में फिर से शामिल होंगे। पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हेड चौथे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए थे। इसके बाद उनकी जगह उस्मान ख्वाला को शामिल किया गया था।
स्पोर्ट्स
पांचवे एशेज टेस्ट में होगी ट्रैविस हेड की वापसी