YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पीएसजी से खेलने फ्रांस रवाना हुए मेसी 

पीएसजी से खेलने फ्रांस रवाना हुए मेसी 


ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी कोविड-19 जांच में नेगेटिव पाये जाने के बाद अपने क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ने के लिए फ्रांस रवाना हुए। मेसी अब तक शीतकालीन अवकाश पर थे। वह इससे पहले हुई कोरोना संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाये गये थे। जांच में पीएसजी के जो चार खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमित पाये गये थे उसमें मेसी भी शामिल थे। इसके बाद से ही वह रोजारियो में अपने घर पर ही पृथकवास में रह रहे थे। पीएसजी ने इसी सप्ताह अभ्यास शुरू किया है हालांकि अभी संक्रमण का खतरा टला नहीं है। यह भी आशंका है कि इससे संक्रमण के नये मामले भी सामने आ सकते हैं। इससे टीम में और खिलाडिय़ों के भी संक्रमित होने की आशंका है।
 

Related Posts