जोहान्सबर्ग । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिट नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच से बाहर हैं। विराट पीठ की जकड़न के कारण इस मैच से बाहर हैं। उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न हैं हालांकि उनके तीसरे टेस्ट तक फिट होने की उम्मीदें हैं। वहीं इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली को थ्रो डाउन का अभ्यास कराते नजर आ रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी कहा कि कोहली की फिटनेस बेहतर हो रही है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट की बात करें तो यह रोमांचक हाल में पहुंच गया है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 122 रन बनाने हैं जबकि उसके पास आठ विकेट हैं। मेजबान टीम ने जीत के लिए मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए थे। कप्तान डीन एल्गर 46 रन बनाकर नाबाद हैं जिससे टीम को जीत दर्ज करने की उम्मीद हैं।
स्पोर्ट्स
द्रविड ने विराट को थ्रो-डाउन का अभ्यास कराया