YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 वेरिएंट को हल्‍के में न लें, क्‍योंकि उनके अस्‍पतालों में सारे वेंटिलेटर भर चुके 

 वेरिएंट को हल्‍के में न लें, क्‍योंकि उनके अस्‍पतालों में सारे वेंटिलेटर भर चुके 

वॉशिंगटन । दुनियाभर में कोरोना के ओमीक्रोन की भयानक लहर चल रही है। भारत, अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में हर दिन आंकड़े बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमीक्रोन को लेकर कई विशेषज्ञों का दावा है कि यह डेल्‍टा वेरिएंट की तुलना में हल्‍का है और अस्‍पतालों में वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी है। इन दावों के बीच अमेरिका के नामचीन डॉक्‍टर और महामारी विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि वेरिएंट को हल्‍के में न लें, क्‍योंकि उनके अस्‍पतालों में सारे वेंटिलेटर भर चुके हैं। डॉक्‍टर ने बताया, मेरे अस्‍पताल में आज 100 फीसदी वेंटिलेटर का इस्‍तेमाल कोरोना मरीजों के द्वारा किया जा रहा है। मास्‍क पहनें, कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज लगवाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। फहीम उन दावों को खारिज करते हैं,जिसमें कहा जा रहा है कि 'ओमीक्रोन से बचना किसी के लिए भी संभव नहीं है।' उन्होंने कहा कि आप इस संक्रमण से बच सकते हैं और आपको इससे बचना चाहिए।
यह एक खतरनाक और लापरवाह विचार है कि ओमीक्रोन इतना ज्यादा संक्रामक है कि सभी इसकी चपेट में आ जाएंगे। इस रोकने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है। यह सबसे अच्छी वैक्सीन है। कृपया इस पर विश्वास न करें। मास्क पहनें और भीड़ से बचें। कुछ ही हफ्तों में यह लहर खत्म हो जाएगी। आप इस संक्रमण से बच सकते हैं और आपको इससे बचना चाहिए।' वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के बीच लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।अमेरिकी प्रशासन ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को लेकर जांच की कमी, विद्यालयों को बंद करने समेत कई समस्याओं से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है। वाइट हाउस में कोविड-19 प्रतिक्रिया दल के साथ बैठक से पहले बाइडन ने नए स्वरूप से निपटने के प्रशासन के प्रयासों पर बात की साथ ही चिंतित देशवासियों को यह समझाने का भी प्रयास किया कि मामलों में वर्तमान में जो वृद्धि है वह महामारी के शुरू होने के दौरान अथवा पिछले वर्ष की सर्दियों में सामने आए मामलों से थोड़ी समानता दिखाते हैं।
 

Related Posts