YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 यूपी में 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश -राज्य में कोरोना  के 2,038 नए मामले, पर किसी की मौत नहीं 

 यूपी में 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश -राज्य में कोरोना  के 2,038 नए मामले, पर किसी की मौत नहीं 

लखनऊ । कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने नए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया है जिसके तहत दसवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। राज्य में कोरोना  के 2,038 नए मामले आए। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक 511 नए मामले गौतमबुद्ध नगर जिले आए हैं, जबकि लखनऊ में 288, गाजियाबाद में 255, मेरठ में 110 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, राज्य में किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई हैं।
  अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने एक बयान में बताया कि सीएम  योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम-09 को निर्देश दिए कि 10वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए और 11-12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाया जाए, टीकाकरण तिथि व अगले दिवस इन बच्चों को अवकाश दिया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं केवल ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने को कहा है, आंगनबाड़ी के बच्चों का पोषाहार उनके घर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं और कहा कि इन बच्चों को केंद्र न बुलाया जाए। सहगल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू अब रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में एक लाख 92 हजार 430 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 2038 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 51 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। बयान के मुताबिक प्रदेश में कुल उपचाराधीन मरीजों की 5,158 रही। उन्होंने बताया कि बदलती परिस्थितियों व्यापक जनहित के दृष्टिगत स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार नया कोविड दिशानिर्देश जारी किया गया है। बयान के मुताबिक जिन जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से अधिक हो जाएगी, वहां, नयी व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने बताया कि सीएम ने निर्देश दिया है कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके सम्बंधित विभाग में किसी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन, मानदेय बकाया न रहे, अधीनस्थ कार्मिकों से सतत संवाद करते रहें। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 13 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है जबकि सात करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है। बयान के मुताबिक विगत दिवस तक 15 से 18 आयु वर्ग के चार लाख 60 हजार से अधिक किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई है। 
 

Related Posts