प्योंगयॉग । उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है।रिपोर्ट के मुताबिक यह परीक्षण बुधवार, 5 जनवरी को किया गया।मिसाइल ने सफलतापूर्वक 700 किलोमीटर दूर अपने लक्ष्य पर निशाना लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल अक्टूबर के बाद उत्तर कोरिया ने पहला मिसाइल परीक्षण किया है। अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान ने भी इसकी पुष्टि कर उत्तर कोरिया की आलोचना भी की है। वैसे, उत्तर कोरिया ने पहली बार बीते साल सितंबर में हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था।परीक्षण के साथ ही वह ये क्षमता हासिल करने वाले दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो गया था।हालांकि उ.कोरिया के आक्रामक परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम की पूरी दुनिया में आलोचना भी होती रही है।
हाइपरसोनिक मिसाइल की रफ्तार आवाज से 5 गुना ज्यादा है।यानी जितनी देर में व्यक्ति की आवाज दूसरे के कान तक पहुंचे, उसके एक-चौथाई से भी कम समय में पहुंच सकती है। इसकी रफ्तार करीब 6,200 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यानी, नई दिल्ली से न्यूयॉर्क की लगभग 11,747 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे से कम में नाप सकती है। इसकी एक और खासियत ये है कि यह बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है।इस परीक्षण के जरिए परख लिया गया है कि ये मिसाइल तेज ठंड के मौसम भी सफलतापूर्वक दागी जा सकती है।
वरिष्ठ विशेषज्ञ कहते हैं, उ. कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल की उपयोगिता को अच्छी तरह समझ लिया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के पास मौजूद मिसाइल डिफेंस प्रणालियों का मुकाबला करने के लिहाज से उत्तर कोरिया के लिए हाइपरसोनिक मिसाइल-सिस्टम बहुत काम आने वाला है। वह इस वक्त दो स्तर की हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित कर चुका है।जिसका परीक्षण बीते साल सितंबर में किया था। जिसका परीक्षण अभी बुधवार, 5 जनवरी को हुआ है।नई मिसाइल ह्वासोंग-8 का ही सुधरा हुआ संस्करण है।
वर्ल्ड
उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका और द.कोरियाई ने जाहिर की चिंता