YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अगले पांच वर्ष में 50 चीते देश में लाने की तैयारी में सरकार 

अगले पांच वर्ष में 50 चीते देश में लाने की तैयारी में सरकार 

नई दिल्ली । 1952 में विलुप्त होने के बाद चीता फिर भारत में नजर आने के लिए तैयार हैं। केंद्र सरकार ने कार्य योजना की घोषणा की,इसके तहत अगले पांच वर्ष में 50 चीता देश में लाए जाएंगे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की 19वीं बैठक में कार्य योजना की शुरुआत करते हुए कहा, स्वतंत्र भारत में विलुप्त हो चुके चीता भारत में वापसी के लिए तैयार हैं।एनटीसीए के अधिकारी ने कहा था कि चीता को फिर से लाने की योजना कोरोना कारण अधर में लटक गई थी।
कार्य योजना के अनुसार,लगभग 10-12 युवा चीतों का एक समूह जो पुन: प्रजनन के लिए आदर्श होगा, को पहले वर्ष के दौरान नामीबिया या दक्षिण अफ्रीका से एक संस्थापक पशुधन के रूप में आयात किया जाएगा । तीन सौ पन्नों की कार्य योजना में कहा गया, जंगली नर पशुओं के मौजूदा समूह का चयन होगा,जबकि कोशिश की जाएगी कि चयनित मादाएं भी एक-दूसरे से परिचित हों।
 

Related Posts