नई दिल्ली । कोविड नियमों की अनदेखी करने पर उत्तरी पूर्वी जिला के दो बाजारों को गुरुवार दोपहर बाद ही बंद करवा दिया गया है। बाजारों को सात जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। बाजार संगठन को कोविडि नियमों का कड़ाई सेपालन करने का निर्देश दिया है। हालांकि बाजार की बंदी के दौरान जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें खुली रहेगी। करावल नगर एसडीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन दो बाजारों को बंद किया गया है उसमें सोनिया विहार पुश्ता दो और मुकुंद विहार का बाजार शामिल है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बाजार में लोग बिना मास्क लगाएं घूम रहे थे। बाजार में भीड़ ज्यादा होने के चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा था। जिला प्रशासन का कहना है कि बार-बार चेतावनी के बाद जब लोग नहीं माने तो बाजार को शुक्रवार तक के लिए बंद करने का आदेश दे दिया गया है। बताते चले कि उत्तरी पूर्वी जिले में यह दूसरी बार हुआ है जब किसी बाजार को बंद करना पड़ा है। इससे पहले यहीं सीलमपुर बाजार के अलावा शनि बाजार को भी बंद किया गया था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बाजारों में निगरानी भी बढ़ा दी है।
रीजनल नार्थ
कोविड नियमों की अनदेखी पर दिल्ली के दो और बाजार किए बंद