YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नई मारुति विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल आया -सनरूफ और साइड एयरबैग्स होंगे आकर्षण

नई मारुति विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल आया -सनरूफ और साइड एयरबैग्स होंगे आकर्षण

देश की शानदार कार मारुति सुजुकी अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है। अभी सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। नई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पेट्रोल इंजन के अलावा इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे, ताकि ब्रेजा प्रतिद्वंद्वी एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी नई विटारा ब्रेजा में सनरूफ और साइड एयरबैग्स (यानी कुल 4 एयरबैग्स) देने की तैयारी में है। कंपनी ने मल्टीपल एयरबैग्स और सनरूफ के लिए वेंडर्स से नोटिस इनवाइटिंग टेंडर (एनआईटी) मंगवाए हैं। माना जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी एसयूवी की वजह से ये फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं, क्योंकि मारुति ब्रेजा की तीन प्रमुख प्रतिद्वंद्वी- ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 में ये फीचर्स मौजूद हैं।
इसके अलावा फेसलिफ्ट ब्रेजा सुजुकी कनेक्ट टेक्नॉलजी से भी लैस की जा सकती है। इस टेक्नॉलजी से वीइकल ट्रैकिंग से संबंधित फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही इससे ड्राइवर बिहेवियर एनालिसिस, लाइव वीइकल स्टेटस, वीइकल अलर्ट और इमर्जेंसी अलर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे पहले आई रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई थी कि नई ब्रेजा में पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें मारुति सियाज वाला 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 103बीएचपी का पावर और 138 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेजा के वर्तमान मॉडल में 1.3-लीटर का डीजल इंजन है, जो 89 बीएचपी का पावर और 200 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि नई ब्रेजा में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा। हालांकि, मारुति सुजुकी बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद अप्रैल 2019 से डीलज इंजन बंद करने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में नई ब्रेजा डीजल इंजन के साथ आएगी या नहीं, इसे लेकर स्थिति बहुत साफ नहीं है। 

Related Posts