YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कल तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

दिल्ली में कल तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार


नई दिल्ली । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी दिल्ली में शनिवार के दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। इस बीच, गुरुवार के दिन भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे। दिल्ली के लोगों के लिए अगले तीन-चार दिन लगातार बादल और बूंदाबांदी वाले रहने के आसार हैं। बुधवार को राजधानी दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहे थे और हल्की बारिश हुई थी। इसके चलते अधिकतम तापमान में आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली। जबकि, आसमान में घने बादल छाए हुए थे। दिन में दस बजे के बाद बादल छंटने की शुरुआत हुई और धूप निकल आई। लेकिन, एक बजे के बाद फिर से घने बादलों का जमावड़ा लग गया। इसी अनुसार दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार के दिन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है। जबकि, दिन में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शनिवार के दिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। तेज हवा के साथ होने वाली बारिश का असर तापमान पर भी दिखने के आसार हैं। शनिवार के दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
 

Related Posts