YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 नए साल में कई प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है एप्पल - इनमें आईफोन और आईपॉड के अलावा वीआर हेडसेट शा‎मिल

 नए साल में कई प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है एप्पल - इनमें आईफोन और आईपॉड के अलावा वीआर हेडसेट शा‎मिल

नई ‎‎दिल्ली  । ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल इस साल आईफोन और आईपॉड के अलावा अपना वीआर हेडसेट को भी मार्केट में उतार सकता है। आपको बताते है कि 2022 में कंपनी किन प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है। एक लंबी अफवाहों के बाद आखिरकार कंपनी के एयरटैग्स सामने आए। देखने में वो बिलकुल टाइल्स की तरह है, और इसे पहले ही ऐसा ही होने की उम्मीद भी थी। 
इसके अलावा ऐपल टीवी में भी हार्डवेयर को अपडेट किया गया। लेकिन ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की मानें तो ये टीवी मार्केट में कम्पेटीट नहीं कर सकती।वजह इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला पुराना प्रोसेसर है। इसे भी कंपनी के लिए कोई सफलता नहीं माना जा सकता। लेकिन आईमेक और आईपेड और मैकबुक के परफॉरमेंस में काफी सुधर आया और इसके लिए कंपनी के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सिलिकॉन चीप को सारा श्रेय जाता है। इनके डिज़ाइन में भी बदलाव आया भले ही वो पुराने मैकबुक के थ्रोबैक डिज़ाइन रहे हो। इसके अलावा पिछले साल कंपनी के लिए कोई ऐसा कुछ नहीं रहा जिसे उस साल को यादगार के तौर पर माना जा सके। कंपनी ने अपने आईफोन में भी बदलाव किए लेकिन वो कमतर ही साबित हुए। आईफोन 13 का नॉच थोड़ा संकरा और हार्डवेयर के मामले में भी कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया। आईफोन में दिया गया सिनेमेटिक मोड थोड़े अच्छे थे। लेकिन इसे भी हम कुछ सफल नहीं कह सकते। लेकिन 2022 के आखिर तक क्या कंपनी अपने आईफोन में कुछ क्रन्तिकारी बदलाव लेकर आईफोन 14 को मार्केट में लाएगी। क्या कंपनी से हम ऐसा उम्मीद कर सकते है। ऐपल साल की शुरुवात से ही अपने सफल प्रोडक्ट्स यानीआईफोन, आईपेड, एयरपॉडस, एप्पल वॉच  और मेक में नए सीरीज़ को ला सकता है। 
कंपनी आईफोन के लिए दो अलग-अलग लॉन्च इवेंट कर सकती है। एक एनुअल और दूसराआईफोन से मॉडल के लिए जिसके लॉन्च होने की अफवाह काफी समय से है। इसके अलावा कंपनी एयरपॉडस को भी नए फीचर्स के साथ एक प्रो मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। जबकि ऐपल वॉच के नेक्स्ट जेन में हेल्थ पर ज्यादा गहराई से फोकस और कुछ वाइटल ट्रैकिंग को जोड़ सकती है। मैक के सुधरते प्रदर्श ज्यादातर कंपनी के सिलिकॉन प्रोसेसर कंपनी सुधरने की कोशिश करेगी। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा तो आईफोन 14 इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकता है, या फिर ज्यादा से ज्यादा अक्टूबर में, कंपनी इस आईफोन में 3 एनएम ए-सीरीज़ चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है, और इससे ये सबसे तेज आईफोन हो सकता है।
 इसके अलावा आईफोन का नॉच को हटाया जा सकता है और कंपनी अपने डिस्प्ले डिज़ाइन के अलावा एक पंच होल भी दे सकती है। बता दें ‎कि साल 2021 में कोरोना महामारी के चलते ऐपल ने पिछले साल अपने बहुत ही कम प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था। लॉन्च के मामले में कंपनी के लिए पिछले साल काफी खराब रहा है। ऐसा नहीं है कि कंपनी के पिछले साल कंपनी के लिए बहुत ही खराब था क्योंकि रेवेन्यू के मामले में पिछले साल कंपनी के लिए बेस्ट रहा है। 
 

Related Posts