YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी20 क्रिकेट मैचों में धीमी ओवर गति पर आईसीसी नाराज  दोषी टीम 30 गज के सर्कल के बाहर एक क्षेत्ररक्षक कम रख सकेगी पारी के बीच में वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक को भी मिली मंजूरी 

टी20 क्रिकेट मैचों में धीमी ओवर गति पर आईसीसी नाराज  दोषी टीम 30 गज के सर्कल के बाहर एक क्षेत्ररक्षक कम रख सकेगी पारी के बीच में वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक को भी मिली मंजूरी 

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 क्रिकेट मैचों में धीमी ओवर गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि अब निर्धारित समय के अंदर ओवर पूरा नहीं करने वाली टीम को 30 गज के सर्कल के बाहर एक क्षेत्ररक्षक कम रखना होगा। साथ ही कहा कि यह नियम इसी महीने से लागू किया जाएगा। आईसीसी ने संशोधित नियम और शर्तों के तहत ही टी20 क्रिकेट में पारी के बीच में वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक को भी शामिल किया है। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत धीमी ओवरगति के लिए आईसीसी के प्रावधान पहले की तरह ही बने रहेंगे। इसमें नकारात्मक अंक और टीम तथा कप्तान पर आर्थिक जुर्माना पहले की तरह ही लगेगा। 
आईसीसी ने कहा, ‘खेलने के नियम और शर्तों की धारा 13.8 में ओवर गति के नियम हैं जिसके तहत क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को आखिरी ओवर की पहली गेंद निर्धारित समय के अंदर डालनी होगी। वहीं ऐसा नहीं करने पर पारी के बाकी ओवर में 30 गज के सर्कल के बाहर एक क्षेत्ररक्षक कम रहेगा।' आम तौर पर पहले छह ओवर के बाद 30 गज के बाहर पांच क्षेत्ररक्षक रखे जा सकते हैं पर अगर टीम ओवरगति के नियम का पालन नहीं कर पायी तो वह चार क्षेत्ररक्षक ही रख पाएगी।वहीं गेंदबाज के छोर वाला अंपायर क्षेत्ररक्षण कर रही टीम, बल्लेबाज और दूसरे अंपायर को पारी की शुरूआत से पहले ही निर्धारित समय और कोई व्यवधान होने पर नए सिरे से निर्धारित समय की जानकारी देगा। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने इस बदलाव की अनुशंसा की है जो सभी प्रारूपों में खेल की रफ्तार बनाए रखने के तरीकों की समीक्षा करती रहती है। इसके साथ ही पारी के बीच में ढाई मिनट के वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक का भी प्रावधान है पर इसके लिए श्रृंखला की शुरूआत से पहले सदस्यों के बीच आम सहमति बननी चाहिये। 
अब आने वाले सभी मैचों में ये नियम लागू होंगे। 
 

Related Posts