YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

-यह फिल्म अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के उपन्यास पर बनी है -अली फजल की पोस्ट पर 'वंडर वुमन' गैल गैडोट ने लुटाया प्यार

-यह फिल्म अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के उपन्यास पर बनी है -अली फजल की पोस्ट पर 'वंडर वुमन' गैल गैडोट ने लुटाया प्यार

मुंबई। अली फजल फिल्म ‘डेथ ऑन द नाइल’ में लिनेट डॉयल के मर्डर के संदिग्ध के तौर पर नजर आएंगे। अली फजल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म में अपने को-एक्टर, डायरेक्टर केनेथ ब्रानघ, सभी कास्ट और टेक्निकल स्टाफ का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। यह फिल्म अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के उपन्यास पर बनी है। अली फजल ने गैल गैडोट के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा हैं, डेथ ऑन द नाइल थिएटर में जल्द ही रिलीज होगी। अगाथा क्रिस्टी के कैरेक्टर में से एक के जरिए अमर होने का मौका मिला। केन और उन सभी अद्भुत आर्टिस्ट का शुक्रिया। अली फजल की पोस्ट पर गैल गैडोट ने कुछ दिल के इमोजी शेयर किए हैं।
  अली फजल ने अपने नोट में आगे लिखा है, ‘मुझे याद है कि इन दृश्यों को बनाने, दिखाने और केनेथ ब्रानघ के नजरिये को जिंदगी में उतारने के लिए कितनी मेहनत की गई है। जानता हूं कि जो हम करते हैं, वह सिर्फ एक काम हो सकता है, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं है, क्योंकि हम आर्टिस्ट हैं। हम सिर्फ आगे नहीं बढ़ते हैं, हम अपने साथ बेहतर मूल्यों वाली जगहों पर एक दुनिया को लेकर जाते हैं। इस फिल्म के हर एक टेक्नीशियन को उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए धन्यवाद। फिल्म में निर्देशक केनेथ ब्रानघ भी खास रोल में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म में मशहूर जासूस हरक्यूल पोयरोट का रोल निभाया है। फिल्म ‘वंडर वुमन’ की स्टार गैल गैडोट ने उस महिला का रोल प्ले किया है, जिसकी हत्या हो जाती है। आर्मी हैमर ने उनके पति साइमन डॉयल के तौर पर अभिनय किया है। फिल्म में अली फजल के अलावा टॉम बेटमैन, रसेल ब्रांड, डॉन फ्रेंच, रोज लेस्ली, सोफी ओकोनेडो, जेनिफर सॉन्डर्स और लेटिटिया राइट हत्या के संदिग्धों में से हैं। साल 2017 की फिल्म मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस के बाद हरक्यूल पोयरोट के तौर पर केनेथ ब्रानघ का यह दूसरा रोल होगा। यह फिल्म भी अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के क्लासिक उपन्यास पर बेस्ड थी।
 

Related Posts