नई दिल्ली । डिजिटल भुगतान ऐप पेटीएम का इस्तेमाल आजकल अधिकांश लोग करते हैं। ऐसे में पेटीएम भी अपने यूजर्स के लिए आए दिन कई शानदार ऑफर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार पेटीएम ने यूजर्स के लिए एक ऐसा खास फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से यूजर बिना इंटरनेट के यहां तक की फोन बंद होने पर भी भुगतान आसानी से कर सकेंगे। पेटीएम ने ‘टैप टू पे’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके तहत पेटीएम यूजर्स को पेमेंट करने के लिए क्यू आर कोड स्कैन करने या ओटीपी डालने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि अब वे सिर्फ पीओएस मशीन को अपने फोन से छू कर ही पेमेंट कर सकते हैं। खास बात यह है कि यूजर्स को इसके लिए अपने फोन का लॉक भी नहीं खोलना पड़ेगा। यहां तक कि अगर उनके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल डेटा नहीं है, तब भी वे पीओएस मशीन को बस छूकर पेमेंट कर सकते हैं। यह पेमेंट यूजर्स के कार्ड से होगा, जिसकी डिटेल पेटीएम ऐप में पहले से सेव रहेगी। पेटीएम की ‘टैप टू पे’ सर्विस एंड्रायड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है। यूजर्स इसके तहत पेटीएम की ऑल इन वन पीओएस के साथ दूसरे बैंकों की पीओएस पर भी पेमेंट कर सकेंगे।
इकॉनमी
पेटीएम का शानदार आफर, यूजर्स अब बिना इंटरनेट और फोन बंद होने पर भी कर सकेंगे भुगतान