YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 मारुति सुजुकी सिलैरियो कार को सीएनजी के साथ भी करेगी लॉन्च  - मिलेगा 30 केएमकेजी का ताबड़तोड़ माइलेज

 मारुति सुजुकी सिलैरियो कार को सीएनजी के साथ भी करेगी लॉन्च  - मिलेगा 30 केएमकेजी का ताबड़तोड़ माइलेज

नई दिल्ली । मारुति सुजुकी कंपनी जनवरी के अंत तक  हैचबैक मारुति सुजुकी सिलैरियो कार को सीएनजी के साथ भी लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च करेगी। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। 
इस कार के सीएनजी वर्जन में माइलेज और बेहतर मिलेगा। माना जा रहा है कि इस कार में 30केएमकेजी का माइलेज मिलेगा। यानी सीएनजी मॉडल और ज्यादा फ्यूल एफिशंट होने वाला है। वर्तमान में यह कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यह कार 26.8केएमपीएल का माइलेज देती है। नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन के10सी पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। 
यह इंजन 65बीएचपी पावर और 89 एन टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5वी हीयरटेक टेक्नॉलजी से लैस है। बता दें ‎कि मारुति सुजुकी ने पिछले साल नवंबर में अपनी हैचबैक मारुति सुजुकी सिलैरियो नवंबर 2021 में लॉन्च की थी। इस कार को कंपनी ने देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लॉन्च किया था। 
 

Related Posts