YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्लीवालों को 72 दिन बाद मिला साफ हवा का गिफ्ट 200 से नीचे आया एक्यूआई

 दिल्लीवालों को 72 दिन बाद मिला साफ हवा का गिफ्ट 200 से नीचे आया एक्यूआई

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली को 72 दिन बाद साफ हवा का तोहफा मिला है। पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते पिछले साल 26 अक्तूबर के बाद पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक के नीचे आया है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों में होने वाली मौसमी गतिविधियों के चलते हवा और साफ होगी। दिल्ली के लोगों को इस बार नवंबर और दिसंबर महीने में सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ा। हवा की धीमी गति और सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के अभाव में 26 अक्तूबर के बाद से लगातार ही दिल्ली की हवा बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में रही। खासतौर पर दीपावली के बाद लोगों को लंबे समय तक दमघोंटू हवा में सांस लेनी पड़ी। बीच-बीच में सिर्फ एक-दो दिन ही ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक से नीचे आया। लेकिन, 201 से लेकर 300 तक के सूचकांक को भी खराब श्रेणी में ही रखा जाता है। शुक्रवार को 72 दिनों बाद पहला मौका आया, जब वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शुक्रवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 182 के अंक पर रहा। गुरुवार के दिन सूचकांक 258 के अंक पर रहा था। चौबीस घंटों के भीतर ही इसमें 76 अंकों की कमी आई है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच होने वाली बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में अभी और सुधार होगा। शनिवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक या अच्छी श्रेणी में आ सकती है। हालांकि, मौसम की यह मेहरबानी ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। दो दिन बाद प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोतरी होने की शुरुआत हो सकती है।
 

Related Posts