मुंबई । क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम साल के पहले सप्ताह में पांच फीसदी तक बढ़ चुके हैं। वैसे शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 82 डॉलर से नीचे आ गए हैं। गौरतलब है कि 2021 में क्रूड ऑयल की कीमत में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था। आईओसीएल के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर पर हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 104.67 रुपए, 109.98 रुपए और 101.40 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं।
इकॉनमी
पांच फीसदी महंगा हुआ क्रूड ऑयल