YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा - जे पी नड्डा

विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा - जे पी नड्डा

नई दिल्ली l  भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों  की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने भरोसा जताया कि इन चुनावों में एक बार फिर उनकी पार्टी को ‘‘प्रचंड बहुमत'' के साथ जनता का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।''
जे पी नड्डा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुए बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए कोविड और अन्य सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें। जिन पांच राज्यों में आज चुनाव के कार्यक्रमों की घोषण की गई, उनमें पंजाब को छोड़कर शेष सभी राज्यों में बीजेपी की सत्ता है। पंजाब में कांग्रेस का शासन है। बीजेपी का इस संवेदनशील राज्य में लंबे समय तक अकाली दल के साथ गठबंधन रहा लेकिन पिछले साल तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के मुद्दों पर यह गठबंधन टूट गया था।
भाजपा ने पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले अकाली दल के एक धड़े से गठबंधन किया है। बीजेपी महासचिव तुरुण चुग ने कहा कि पार्टी आगामी चुनावों में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और पांचों राज्यों में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
 

Related Posts