YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

समांथा रूठ प्रभु ने पुष्पा के गाने के रिहर्सल पर लचकाई कमर -वीडियो शेयर कर लिखा कि उनके कोरियोग्राफर उन्हें मार रहे हैं 

समांथा रूठ प्रभु ने पुष्पा के गाने के रिहर्सल पर लचकाई कमर -वीडियो शेयर कर लिखा कि उनके कोरियोग्राफर उन्हें मार रहे हैं 

नई दिल्लीl पुष्पा फिल्म में समांथा रूठ प्रभु ने एक स्पेशल नंबर किया हैl इस फिल्म में उन्होंने वह ओ अंतावा, ओ ओ अंतावा गाने पर परफॉर्म किया हैl पुष्पा: द राइज फिल्म काफी पसंद की जा रही हैl अब समांथा ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें पुष्पा के गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता हैl वह इस गाने में अभ्यास कर रही हैl फिल्म पुष्पा: द राइज के गाने को काफी सराहा जा रहा हैl इस गाने में समांथा रूठ प्रभु और अल्लू अर्जुन की अहम भूमिका हैl वहीं फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका निभा रहे हैंl अब समांथा रूठ प्रभु ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें अपने कोरियोग्राफर्स के साथ देखा जा सकता हैl जहां वह जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैl
  समांथा रूठ प्रभु को पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है
समांथा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि उनके कोरियोग्राफर उन्हें मार रहे हैंl समांथा रूठ प्रभु ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया हैl उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'इस गाने का अभ्यास करते वक्त का छोटा सा वीडियोl कई बार हम जिन चीजों का अभ्यास करते हैं, वह पर्दे पर नहीं आतीl मुझे यह सीखने में बहुत मजा आया थाl' वीडियो में समांथा रूठ प्रभु को अन्य कोरियोग्राफर्स के साथ गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl थकी हुई समानता कैमरे की ओर आकर कहती है, 'वह लोग मुझे मार रहे हैंl' इसके बाद उन्होंने कहा है, 'उन्हें देखिए वह बिल्कुल भी थके हुए नहीं है, जबकि मुझे पसीना निकल रहा हैl वीडियो के अंत में एक व्यक्ति उनसे पूछता है कि वह कितनी थकी हुई है, इस पर वो कहती हैं, 100 फीसदीl
 

Related Posts