नई दिल्ली । महिला टीम इंडिया की फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी का मानना है कि विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में एक दिवसीय श्रृंखला खेलना टीम के लिए लाभप्रद रहेगा। 39 वर्षीय झूलन जोकि एक दिवसीय मैचों में अग्रणी विकेट लेने वाली क्रिकेटर हैं, भी अपने आखिरी आईसीसी मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगी। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 फरवरी से शुरू होगी। झूलन ने कहा- हमें विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में खेलने को मिल रहा है जो अच्छी तैयारी है। इससे हमें परिस्थितियों और मौसम के अभ्यस्त होने में मदद मिलेगी। झूलन ने कहा कि वहां बहुत हवा चल रही है और क्रिकेटरों के रूप में हमें परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए कुछ समय चाहिए। हम गेंदबाजों के लिए शुरुआत में हवा के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। यह पांच गेम हमें पिचों और मौसम से परिचित कराने की अनुमति देंगे। सभी मैच महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। हमारे पास 18 का एक दस्ता है। झूलन बोलीं- कोविड के कारण हमने बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए हमें बड़े टूर्नामेंट से पहले हमें अपनी त्रुटियों को ठीक करने का समय मिलेगा। भारत आखिरी बार सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर गया था। उसके बाद आठ भारतीय खिलाडिय़ों ने बिग बैश लीग में हिस्सा लिया।
स्पोर्ट्स
विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड में एक दिवसीय श्रृंखला खेलना टीम के लिए रहेगी लाभप्रद : झूलन गोस्वामी