नई दिल्ली । वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन को वेस्टइंडीज की पुरुष सीनियर और युवा चयन पैनल में 2024 तक चयनकर्ता नियुक्त किया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की हुई बोर्ड बैठक में सरवन की नियुक्ति की पुष्टि की गई। वह जून 2024 तक दोनों पैनल के सदस्य रहने वाले है।
चयन समिति में सरवन के साथ महान बल्लेबाज और नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स और मुख्य कोच फिल सिमन्स सीनियर पैनल का हिस्सा बनाया गया है। जबकि पूर्व लेग स्पिनर रॉबर्ट हेन्स भी पैनल में शामिल हैं जो युवा टीम के चयन के मामले देखने वाले हैं।सरवन ने कहा, मैं सीडब्ल्यूआई और मुझे चयन पैनल के सदस्य के रूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा का दोबारा मौका देने से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करता चाहता हूं। मैं क्रिकेट के खेल को लेकर जुनूनी हूं और विशेषकर वेस्टइंडीज क्रिकेट और जब मेरे से योगदान देने के लिए कहा गया तो मैंने बिलकुल भी हिचक नहीं दिखाई।''
स्पोर्ट्स
रामनरेश सरवन को वेस्टइंडीज बोर्ड में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने चयनकर्ता