नई दिल्ली । रविवार को दिल्ली में पिछले दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 22,751 नए कोरोना मामले मिले हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट 23.53% पर पहुंच गया है। राजधानी में 1 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यहाँ 7 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो गया है। यहाँ पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई इस प्रकार 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली में सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कुछ अतिरिक्त पाबंदियों का ऐलान हो सकता है।
दिल्ली में 1 मई 2021 को 25,219 केस दर्ज किए गए थे। कोरोना संक्रमण दर 23।53 फीसदी हो गई है। यह करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। संक्रमण दर 7 मई के बाद से सबसे ज्यादा स्तर पर है। इससे पहले 7 मई को पॉजिटिविटी रेट 24।91 था। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60,733 तक पहुंच गई है, जो करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है।16 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज राजधानी में हो गए हैं। 16 मई को यह आंकड़ा 62,783 था।
24 घंटे में 17 मरीजों की मौतें हुई हैं। यहां 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें रिपोर्ट हुई हैं। 16 जून को 25 मौत हुई थी। कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,160 हो गया है। होम आइसोलेशन में 35,714 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.91 फीसदी है। रिकवरी दर 95.45 फीसदी है। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,49,730 हो गया है। 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 10,179 मरीजों के साथ कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 14,63,837 हो गई है। 24 घंटे में हुए 96,678 टेस्ट हुए हैं। इसमें से RTPCR टेस्ट 79,954 और एंटीजन 16,724 रहे हैं। इससे कोविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,34,83,752 तक पहुंच गया है।
दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 1800 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 182 कोविड सस्पेक्ट हैं और 1618 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं। इन कुल 1618 मरीजों में 1442 दिल्ली से हैं और 176 दिल्ली से बाहर के हैं। इनमें से 440 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर एडमिट किया गया है, जिनमें से 44 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं, जबकि 310 कोरोना मरीज ICU में हैं। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में बेड में 14,222 में से 1800 पर मरीज हैं और 87.34% बेड खाली हैं। इसी तरह, कोविड केयर सेंटर्स में 4,482 बेड में से 627 पर मरीज हैं और 86.01% बेड खाली हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 158 बेड में से 23 पर मरीज हैं और 85.44% बेड खाली हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में 22,751 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले