YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली पुलिस पीआरओ समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित - कोरोना का विस्फोट पुलिस कर्मी और सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुआ है

दिल्ली पुलिस पीआरओ समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित - कोरोना का विस्फोट पुलिस कर्मी और सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुआ है

नई दिल्ली। देश में कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। सरकार आम लोगों के लिए पाबंदिया लगा रही हैं, इन पाबंदियों का लोगों से पालन करवाने के लिए जवान और पुलिस सड़को पर तैनात है। यह कर्मी सड़कों पर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ये जवान भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना का दिल्ली में विस्फोट पुलिस कर्मी और सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुआ हैं। दिल्ली में पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत करीब 300 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
 अचानक इतनी ज्यादा संख्या में पुलिसवालों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया हैं। दिल्ली में कोरोना के चौंकाने वाले आंकडे़ सामने आये हैं जिसमें कोरोना के 22 हजार 751 नए नये केस दर्ज हुए हैं। अब कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है। 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 17 मरीजों ने दम तोड़ा हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस में मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है।
 

Related Posts