YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 आजपा से जुड़े आईपीएस असीम अरुण का वीआरएस स्वीकार -बीजेपी के टिकट पर कन्नौज सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

 आजपा से जुड़े आईपीएस असीम अरुण का वीआरएस स्वीकार -बीजेपी के टिकट पर कन्नौज सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

कानपुर। यूपी के कानपुर में पुलिस कमिश्नर आईपीएस असीम अरुण का वीआरएस स्वीकार कर लिया गया है। 15 जनवरी को असीम अरुण अपने प्रशासनिक पद से सेवा मुक्त हो जाएंगे। 8 जनवरी को उन्होंने पुलिस कमिश्नर पद पर रहते हुए वीआरएस की मांग थी। बताया जा रहा है कि असीम अरुण रिटायर होने के बाद भाजपा से कन्नौज सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेगें। दो दिन पहले ही पुलिस कमिशनरेट अरुण असीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भाजपा ज्वाइन करने का फैसला लिया था। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैसबुक एकाउंट से दी। असीम ने बताया कि मैं राजनीति में उतरकर जनता की सेवा करुंगा। 
  अरुण असीम ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के योग्य समझा मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूं। पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल को सार्थक बनाएं मैं प्रयास करूंगा कि महात्मा गांधी द्वारा दिए तिलस्क की सबसे कमजोर और गरीब व्यक्ति के हितार्थ हमेशा कार्य करूं। आईपीएस की नौकरी और यह सब सम्मान सब बाबा साहब अंबेडकर द्वारा अवसर की समानता के लिए उचित व्यवस्था के कारण ही संभव में उनके उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति एवं सभी भाइयों और बहनों के सम्मान सुरक्षा और स्थान के लिए कार्य करूंगा। इस बात की जानकारी लखनऊ के सीनियर जनर्लिस्ट गौरव सिंह सेंगर ट्विटर पर इस जानकारी को साझा किया। जिसके सबूत के तहत उन्होंने यह भी बताया है कि असीम अरुण ने सीएम योगी आदित्यनाथ से असीम अरुण ने दोपहर में मुलाकात की थी। जिसके बाद यह फैसला लिया। एडीसी रैंक के आसिम अरुण आईपीएस 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1970 को बदायूं में हुआ था। 
 

Related Posts